कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के समय से थमे रेलवे के पहिए धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं.
रेलवे हर कुछ दिनों के अंतराल पर यात्रियों की सुविधा के अनुसार विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है. इससे कई राज्यों के यात्रियों को फायदा हो रहा है.
इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने का फैसला किया है. 22 फरवरी से ये गाड़ियां पटरियों पर दौड़ने लगेंगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बार में जानकारी दी. 22 फरवरी से शुरू की जा रही इन ट्रेनों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर राज्यों में शपर करने वाले यात्रीयों को फायदा मिलेगा. रेल मंत्री ने 35 ट्रेनों की सूची जारी की है, इन ट्रेनों में दैनिक यात्री सफर कर सकेंगे.
नयी ट्रेनों के पूरी लिस्ट ------
04202 प्रतापगढ़ से वाराणसी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- प्रतापगढ़
04201 वाराणसी से प्रतापगढ़ मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- वाराणसी
04203 फैजाबाद से लखनऊ मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- फैजाबाद
04204 लखनऊ से फैजाबाद मेल/एक्सप्रेस स्पेशल-लखनऊ
04213- लखनऊ से कानपुर सेंट्रल मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- लखनऊ
04214- कानपुर सेंट्रेल से लखनऊ मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- कानपुर सेंट्रेल
04503 अंबाला से लुधियाना मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- अंबाला
04504 लुधियाना से अंबाला मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- लुधियाना
04501 सहारनपुर से ऊना हिमाचल मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- सहारनपुर
04502 ऊना हिमाचल से सहारनपुर मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- ऊना हिमाचल
04402 सहारनपुर से दिल्ली मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- सहारनपुर
04401 दिल्ली से सहारनपुर मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- दिल्ली
04404 सहारनपुर से दिल्ली मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- सहारनपुर
04405 दिल्ली से सहारनपुर मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- दिल्ली
04615 पठानकोट से उधमपुर मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- पठानकोट
04616 उधमपुर से पठानकोट मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- उधमपुर
04613 बनिहाल से बारामूला मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- बनिहाल
04614 बारामूला से बनिहाल मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- बारामूला
04303 बरेली से दिल्ली जंक्शन मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- बरेली
04304 दिल्ली से बरेली मेल/एक्सप्रेस स्पेशल- दिल्ली
बता दें कि वर्तमान समय की बात करें तो रेलवे सभी मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का मात्र 65% ही संचालन करने का काम कर रही है. रेलवे की मानें तो, हर महीने ट्रेनों की संख्या में 100 से 200 की बढ़ोतरी की जा रही है. वहींं कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण ट्रेनों में बंद की गयी ई-खानपान सेवाओं को भी फिर से शुरू कर दिया गया है.