Type Here to Get Search Results !

सीधी बस हादसा: 45 शव बरामद, मंत्री तुलसी सिलावट और रामखेलावन पटेल ने किया दौरा, मृतकों के परिजनों और घायलों से मिले

 मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आज सुबह हुई भीषण बस दुर्घटना में 45 लोगों की मौत हो गई है----


सभी के शव बरामद हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद 7 लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए जो बच गए हैं। इनका इलाज चिकित्सालय में चल रहा है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य सरकार के दो मंत्री तुलसी सिलावट और रामखेलावन सिंह पटेल आज सीधी पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिले और राज्य शासन की ओर से संवेदना प्रकट की। दोनों मंत्री घायलों से भी मिले और उनके उचित इलाज के निर्देश डॉक्टर को दिए।


इसी बीच रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश जैन ने बताया कि अभी तक घटना में 45 शवों को बरामद किया जा चुका है। इनमें से 35 का पोस्टमार्टम कर डेड बॉडी संबंधित परिवार को सौंप दी गई है। प्रभावित प्रत्येक परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में रेड क्रॉस की ओर से ₹10000 भी नगद दिए जा रहे हैं।


ज्ञात रहे कि राज्य शासन की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है। इसी प्रकार भारत सरकार ने भी प्रत्येक परिवार को  ₹200000 देने की घोषणा की है। घायलों को ₹50000 इलाज के लिए दिए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.