Type Here to Get Search Results !

पशुपालन मंत्री श्री पटेल द्वारा 7 करोड़ की पेयजल योजनाओं का भूमि-पूजन

 'जल जीवन मिशन' की 'हर घर जल योजना' के अन्तर्गत पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने आज बड़वानी जिले के 5 गाँवों में 7 करोड़ 6 लाख 17 हजार रूपये लागत की पेयजल योजनाओं का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। प्रस्तावित नवीन जल योजनाओं के पूरा होने पर ग्राम सिलावद, रेहगुन सज., रेहगुन सिला., हिरकराय और भंडारदा के प्रत्येक परिवार को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।

मंत्री श्री पटेल ने जिले के ग्राम सिलावद में 283 करोड़ 71 लाख की पेयजल योजना का भूमि-पूजन किया। गाँव की वर्तमान जनसंख्या 7 हजार 201 है और 37 हैंडपंप चालू हालत में है। यहाँ योजना में प्रस्तावित नल कनेक्शन की संख्या 592 है। प्रस्तावित कार्यों में 26 हजार 313 मीटर वितरण पाइपलाइन, 8 नलकूप खनन, 8 मोटरपंप, 4285 मीटर पंपिंग मेन, 2 उच्च स्तरीय टंकी, संपवेल, विद्युत कनेक्शन कार्य आदि शामिल हैं।

ग्राम रहगुन सज. के लिये योजना की स्वीकृत लागत 1 करोड़ 41 लाख 56 हजार रूपये है। यहाँ की जनसंख्या 3 हजार 781 है और वर्तमान में 17 हैंडपंप से पेयजल आपूर्ति हो रही है। प्रस्तावित नल कनेक्शन की संख्या 319 है। प्रस्तावित कार्यों में 7331 मीटर वितरण पाइपलाइन 2 नलकूप खनन, 5 मोटरपंप, 2690 मीटर पंपिंग मेन, उच्च स्तरीय टंकी, संपवेल, विद्युत कनेक्शन कार्य आदि शामिल हैं। वहीं 1733 की जनसंख्या वाले रेहगुन सिला. गाँव में 33 हैंडपंप चालू हालत में हैं। एक करोड़ 21 लाख रूपये की लागत वाली योजना पूर्ण होने पर 399 घरों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। प्रस्तावित कार्यों में 8020 मीटर वितरण पाइपलाइन, 3 नलकूप खनन, 3 मोटर पंप, 1000 मीटर पंपिंग मेन, उच्च स्तरीय टंकी, संपवेल, विद्युत कनेक्शन आदि शामिल हैं।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि लगभग 2,600 की जनसंख्या वाले गाँव हिरकराय में 29 हैंडपंप कार्यशील हैं। योजना से 379 घरों को पानी मिलने लगेगा। योजना की लागत 1 करोड़ 19 लाख से अधिक है। प्रस्तावित कार्यों में 10 हजार 580 मीटर वितरण पाइपलाइन, 4 नलकूप खनन, 4 मोटर पंप, 940 मीटर पंपिंग मेन, उच्च स्तरीय टंकी, संपवेल, विद्युत कनेक्शन आदि शामिल हैं। ग्राम भंडारदा की जनसंख्या 2,184 है, गाँव में वर्तमान में 24 हैंडपंप चालू और 100 किलोलीटर क्षमता की 12 मीटर स्टेंजिंग टंकी द्वारा घरेलू नल कनेक्शन पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। यहाँ प्रस्तावित नल कनेक्शन संख्या 83 है और योजना की स्वीकृत लागत 39 लाख 85 हजार है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.