विशेष निधि के अंतर्गत 9 नगरीय निकायों को विभिन्न कार्यों के लिये 27 करोड़ 53 लाख 32 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। स्वीकृत राशि से सी.सी. रोड, आरसीसी नाली, अधोसंरचना विकास, पेयजल पाइप-लाइन, शमशान शेड, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, हैण्ड-पम्प खनन, सेप्टेज प्रबंधन, आधुनिक जिम का निर्माण सहित अनेक कार्य करवाये जायेंगे।
जिला सीहोर के नगरीय निकाय शाहगंज को 2 करोड़ 18 लाख 6 हजार, बुधनी को 4 करोड़ 26 लाख 92 हजार, नसरुल्लागंज को 5 करोड़ 87 लाख 33 हजार, रेहटी को 2 करोड़ 62 लाख 24 हजार, सागर जिले के नगरीय निकाय खुरई को 7 करोड़ 33 लाख, बांदरी को एक करोड़, मालथौन को एक करोड़, इंदौर को 3 करोड़ 31 लाख 77 हजार और दतिया जिले के नगरीय निकाय भाण्डेर को 3 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।