राज्य शासन द्वारा प्रदेश में स्थापित सभी लिफ्ट उपकरणों के संचालन, संधारण, निरीक्षण की प्रक्रिया मानक एवं उत्तरदायित्व निर्धारण की स्थायी प्रक्रिया प्रस्तावित करने के लिये समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष श्री अखिलेश अग्रवाल, परियोजना संचालक, परियोजना क्रियान्वयन इकाई लोक निर्माण विभाग होंगे।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश में श्री एस.एस. मुजाल्दे, मुख्य अभियंता, (विद्युत सुरक्षा) एवं मुख्य विद्युत निरीक्षक, श्री जी.पी. कटारे, प्रमुख अभियंता, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, श्री अमित गजभिए, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय, अध्यक्ष, केडाई एसोसिएशन और इंडियन आर्किटेक्ट इंस्टिट्यूट के प्रतिनिधि को समिति का सदस्य बनाया गया है।
यह समिति अपना प्रतिवेदन 15 दिवस में प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग को प्रस्तुत करेगी। प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग अपने अंतर्गत विद्युत एवं यांत्रिकी के विशेषज्ञों/अभियंताओं की सेवाएँ आवश्यकतानुसार समिति को उपलब्ध कराएंगे