राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान 'जन गण मन' का सामूहिक गायन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रातः 11 बजे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। वंदे-मातरम गायन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार और अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार सहित मंत्रालय, सतपुड़ा, विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र गान जन गण मन का आयोजन मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में किया जाता है।