Type Here to Get Search Results !

आईआरएडी एप से दुर्घटनाओं का सटीक डाटा मिलेगा - एडीजी श्री सागर

 मध्यप्रदेश के 11 जिलों में 15 फरवरी से डाटा संग्रहण प्रस्तावित

राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समेकित सड़क दुर्घटना डाटा बेस (IRAD) एप तैयार किया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में मध्यप्रदेश सहित 6 राज्यों को शामिल किया गया है। एडीजी श्री सागर ने बताया कि IRAD एप के माध्यम से दुर्घटनाओं का सटीक डाटा मिल सकेगा। प्रदेश के 11 जिलों में 15 फरवरी से उक्त एप के माध्यम से डाटा संग्रहण कार्य प्रस्तावित है।

एडीजी श्री सागर ने बताया कि गत दिवस राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय के समक्ष भोपाल से वर्चुअली IRAD एप का प्रस्तुतिकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि एप से सड़क दुर्घटना से संबंधित समेकित जानकारी संग्रहित की जा सकेगी। इस जानकारी से प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर सड़क दुर्घटना से संबंधित विभिन्न प्रकार के विश्लेषण किये जा सकेंगे। एप द्वारा घटना स्थल के फोटो और वीडियो तैयार किये जा सकेंगे, जिससे दुर्घटनाओं का सटीक रिकार्ड निर्मित एवं संधारित होगा। श्री सागर ने बताया कि IRAD एप का प्रयोग मध्यप्रदेश के 11 जिलों में 15 फरवरी से किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

एडीजी श्री सागर ने बताया कि IRAD एप में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में पुलिस, परिवहन, राजमार्ग, स्वास्थ्य और 108 एम्बुलेंस से संबंधित कार्य क्षेत्र तथा संबंधित एजेंसियों के कर्त्तव्यों की जानकारी है। इसका उपयोग कर पुलिस एवं अन्य सड़क सुरक्षा संबंधी एजेंसियाँ दुर्घटना स्थल पर दुर्घटना संबंधी डाटा एकत्रित कर एप में प्रविष्ट करेंगी। संकलित समेकित डाटा का उपयोग कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये आवश्यक सुधारात्मक उपाय किये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.