21 हजार किलो से अधिक महुआ लाहन और 530 लीटर शराब बरामद
जिला प्रशासन ने बुधवार तड़के बैरसिया तहसील के दूरस्थ ग्रामों में ताबडतोड़ कार्यवाही कर 21 हजार किलो महुआ लाहन और 530 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर 10 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं। सुबह 5 बजे तरावली बिजौरी और करारिया के पठार-जंगल और नालों के किनारे से खोदकर टंकियां, ड्रम और कुप्पियों में भरा लाहन तथा हाथ भट्टी शराब जप्त की है।
जिला आबकारी दल द्वारा सुबह 5 बजे करारिया और तरावली बिजौरी टपरो में दी दबिश में 21 हजार किलोग्राम महुआ लाहन और 530 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। बैरसिया तरावली पठार और करारिया गांव में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त और बहुत बड़ी कार्यवाही में ड्रमों, कुप्पों, टँकियों में हाथ भट्टी मदिरा का जखीरा और भारी मात्रा में लाहन बरामद किया।
कलेक्टर श्री अविनाश लावनिया के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव दुबे के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई थी।
म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत कुल 10 प्रकरण कायम किया गया है। लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में जिले के कार्यपालिक बल का भी योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।