चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्य निरंतर जारी रहें। उन्होंने कहा कि लंबित कार्यों को गति प्रदान की जाये। साथ ही रुके हुए विकास कार्यों को पुन: शुरू किया जाये। यह बात मंत्री श्री सारंग ने मंत्रालय में नरेला विधानसभा अंतर्गत नगर निगम भोपाल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
बैठक में हिनोतिया स्थित शमशान सहित विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा की गयी। श्री सारंग ने कहा कि अधोसंरचना के कार्य शुरू किये जायें। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त एवं सभी जोन के यंत्री उपस्थित थे।