राज्य शासन द्वारा वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चना, मसूर की लंबित राशि का भुगतान शीघ्र किसानों के खातों में किया जाएगा। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर जिले के किसानों के उपार्जन संबंधी लंबित भुगतान के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को लंबित राशि के भुगतान के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश की प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार हैं जिसके मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जो स्वयं एक किसान परिवार से है। उन्होंने समाज के हर वर्ग की उन्नति के लिए सार्थक प्रयास एवं काम किये है। इनमें विशेषकर किसानों से जुड़ी हर आवश्यकता को वे योजना के रूप में धरातल पर लाये हैं। प्रदेश में किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।