श्री कियावत ने राजगढ़ के अनेक एस.डी.एम. तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया,नरसिंहगढ़ नायब नाजिर को वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस,पटवारी रिपोर्ट लगाने में विलम्ब करें तो निलंबन की कार्यवाही करें
संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने राजगढ़ जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण कर निर्देश दिए हैं कि नामांतरण, बटवारा और सीमांकन प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। उन्होंने नरसिंहगढ़ तहसील के नायब नाजिर की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। श्री कियावत ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। नरसिंहगढ़ तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट रिकार्ड रूम तथा सामान्य रिकार्ड रूम देखा। रिकार्ड रूम में रिकार्ड व्यवस्थित न पाए जाने पर नायब नाजिर राम प्रसाद सागर को एक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होने एस.डी.एम. कार्यालय की व्यवस्था एवं रंगाई पुताई पर संतोष व्यक्त किया। कार्यालय को हरा भरा बनाने, वाहन पार्किग पीछे की तरफ करने के निर्देश दिए। कुरावर नायब तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रकरण में पटवारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत न करने के कारण लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पटवारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 2 अवसर दें इसके बाद पटवारी के निलम्बन का प्रस्ताव एस.डी.एम. को भेजें। प्रकरणों को लम्बा न खीचें समय सीमा में निराकरण करें। ब्यावरा एस.डी.एम. कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होने नजूल वसूली के संबंध में पूछताछ की उन्होने कहा कि नजूल के प्रकरण में मांग कायम कर जमा कराए जमा न होने की दशा में तहसीलदार को वसूली के लिए निर्देशित करे। इसी प्रकार तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दायरा पंजी प्रकरणों का निराकरण आदि के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने तहसील कार्यालय में उपस्थित किसान इन्द्र सिंह आलमपुरा से बात चीत की। किसान ने बताया कि वह नाती की जन्म तिथि सुधारवाने के लिए आया है। किसान से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमसे कोई पैसा नही मांगता सभी काम आसानी से हो जाते है। "स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण" संभागायुक्त सर्वप्रथम ग्राम कोटरी कलां पहुचे जहां उन्होने आरोग्य केन्द्र का निरीक्षण कर प्रसव सुविधा प्रारम्भ होने के लिए स्टॉफ को शबासी दी। उन्होने कहा कि गर्भवती माताओं को चिन्हित कर उन्हे आयरन की कमी के लिए टेबलेट इंजेक्शन दें जिससे स्वस्थ बच्चा पैदा हो। आयुक्त द्वारा बिसोनिया आरोग्य केन्द्र के भवन का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि भवन में आरोग्य केन्द्र शुरू किया जाए। इसी क्रम में उन्होने सुठालिया तहसील का भी निरीक्षण कर तहसीलदार को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक हिदायतें दी। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने राजगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने आरोग्य केन्द्र कोटरी कलां, आयुर्वेदिक अस्पताल झाड़ला, तहसील कार्यालय नरसिंहगढ़, एस.डी.एम. कार्यालय नरसिंहगढ़, एस.डी.एम. तहसील कार्यालय ब्यावरा, तहसील कार्यालय सुठालिया, आरोग्य केन्द्र बिसौनिया आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह उपस्थित रहे। |