Type Here to Get Search Results !

खजुराहो नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीं शुभकामनाएँ

 विशेष है इस बार का नृत्य समारोह

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। साथ ही उन्होंने समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का हृदय से स्वागत किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि खजुराहो नृत्य समारोह केवल एक आयोजन नहीं है अपितु यह उपासना भी है तथा साधना और आराधना भी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि इस बार का नृत्य समारोह विशेष होगा। नृत्य का यह प्रतिष्ठा आयोजन वर्ष 1975 में खजुराहो मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हुआ था। प्रारंभिक वर्षों में यह प्रांगण के अंदर ही आयोजित होता था, परंतु बाद में पुरातात्विक कारणों से इसका आयोजन प्रांगण के बाहर किया जाने लगा। पुरातत्व विभाग की अनुमति मिलने पर इस वर्ष समारोह का आयोजन मंदिर प्रांगण में ही हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष खजुराहो नृत्य समारोह का 47वां आयोजन है। आयोजन के 50 वर्ष पूर्ण हो जाने पर इसे और भव्यता प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.