Type Here to Get Search Results !

जामताडा की तर्ज पर मध्यप्रदेश के निवाडी जिले के अस्तारी गॉव में सक्रिय अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह का थाना सुखी सेवनिया व सायबर क्राइम भोपाल द्वारा किया गया पर्दाफाश-

आरोपियो द्वारा कई सालो से लोगो से करोडो की धोखाधडी की जा चुकी है।मोबाइल नंबर का लकी ड्रा निकलने के नाम पर आम जनता को देते थे लालच।

सायबर फ्राड में कमाये गये रूपयों का आलीषान मकान, गाडी एवं अन्य सुख सुविधाओं में उपयोग करते है।
यू.पी.-एम.पी. की सीमा पर लगे गॉव अस्तारी में एकत्रित होकर सायबर ठग दो राज्यों की पुलिस को गॉव वालो की मदद से देते है चकमा।
गॉव में दिन-रात घूमकर कडी मषक्कत के बाद आरोपियों को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा


भोपाल :क्राइम समाचार - अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री ए.सांई मनोहर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देष के पालन में पुलिस अधीक्षक भोपाल (दक्षिण) श्री साई कृष्णा थोटा, अति. पुलिस अधीक्षक जोन-1 भोपाल श्री अंकित जायसवाल, अति. पुलिय अधीक्षक जोन-2 भोपाल श्री राजेश सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर श्रीमति नीतू सिंह के मार्गदर्षन में थाना सुखी सेवनिया एवं सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा लकी ड्रॉ के नाम पर फरियादी के साथ लगभग 38,000/-रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियो को सुखी सेवनिया पुलिस ने गिरफतार किया हैं।
*घटनाक्रम-* सायबर क्राइम भोपाल में आवेदक परवेज खान के द्वारा षिकायत की गई कि विकास शर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा एयरटेल कंपनी में लकी ड्रॉ खुलने के नाम से फोन किया गया, जिसमें फरियादी को 3,90,000 रूपये का उसके मोबाइल नंबर का लकी ड्रॉ खुलने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद फरियादी से सर्विस टेक्स एवं इनकम टेक्स के नाम पर दो बैंक खातो में 38 हजार रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। प्राप्त आवेदन की जॉच की गई जिसमें कुल 02 बैंक खातो में फरियादी से पैसा जमा कराया गया। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं मोबाइल नंबरों के उपयोगकर्ताओं के विरूद्व थाना सुखी सेवनिया में अपराध क्र-55/2021 धारा 420 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
*तरीका वारदातः-* आरोपीगणों द्वारा एयरटेल कंपनी में लकी ड्रॉ खुलने के नाम पर लोगो को प्रलोभन दिया जाता है तथा लकी ड्रॉ की राषि लोगो को देने के लिये सर्विस टेक्स व इनकम टेक्स के नाम पर फर्जी बैंक खातो में धोखाधडी पूर्वक लोगो से पैसे जमा करवा लिये जाते है। जिसके बाद लोगो द्वारा जमा किये पैसे को आरोपियो द्वारा अन्य सह आरोपियो की ममद से तत्काल निकाल कर आलीषान मकान बनवाने, वाहन व अन्य सुख सुविधाओं में खर्च किया जाता है। पुलिस के आने पर ग्रामीणों के द्वारा आरोपियों को संरक्षण प्रदान किया जाता है। आरोपीगणो द्वारा पिछले 10 सालो से लकी ड्रॉ खोलने, टॉवर लगाने व लॉटरी लगने के नाम पर आम जनता को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।
पुलिस कार्यवाहीः- सायबर क्राइम जिला भोपाल एवं थाना सुखी सेवनिया भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात तकनीकि एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर पूछताछ के उपरांत कुल 04 आरोपीगणो को गिरफतार किया गया ।
पकडे गये आरोपीगणों का विवरण एवं आपराधिक रिकार्ड-
क्रनाम आरोपीपूर्व आपराधिक रिकार्डजाहिरा व्यवसाय
01-विनोद अहिरवार निवासी गोराखास जिला निवाडी ---लोगो को फर्जी कॉल कर लकी ड्रॉ का लालच देकर धोखाधडी पूर्वक पैसे जमा करवाना।
02- अंकित अहिरवार निवासी गोराखास जिला निवाडी -----फर्जी एटीएम कार्ड से पैसे निकालना।
03-अरविन्द प्रजापति निवासी गोराखास जिला निवाडी-----स्वयं के कियोस्क से पैसे निकालना एवं सिम की व्यवस्था करना।
04-राघवेन्द्र यादव निवासी अस्तारी जिला निवाडी-----म.प्र. व उ.प्र. की सीमा पर चने की दुकान चलाना, फोन करना एवं कमीषन पर नगद पैसे मुख्य आरोपियों तक पहुचाना तथा आरोपियो को संरक्षण देना।
आरोपीगणों से प्रकरण में प्रयुक्त 04 मोबाईल फोन, 01 एटीएम कार्ड, 01 माइक्रो एटीएम मषीन एवं 01 थम्ब इंप्रेषन मषीन को जप्त किया गया है। प्रकरण में अन्य अरोपी फरार है जिनकी तलाष की जा रही है।
पुलिस टीम- सायबर टीम-उनि पारस सोनी, आर. तेजराम सेन, थाना सुखी सेवनिया- सउनि भानुप्रताप बुन्देला, आर. रामेष्वर चौरसिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.