आज रंग पंचमी का त्योहार देवी देवताओ रंगो की बोछार का धार्मिक उत्सव हे
रंग गुलाल अवीर से राधा क्रष्ण को पंचमी पर कई जगह जगह चल समारोह निकाले जाते हे
लेकिन कोरोना काल की बजह से सरकारो ने रोक लगा दी हे इस दिन मित्रो ओर रिस्तेदारों को
भोजन पर बुलाया जाता हे कई पकवान बनाए जाते हे
रंग गुलाल से
पंचमी का भारी उत्सव का माहोल रहता हे
गीत नाच संगीत किया जाता हे यह त्योहार सामाजिक द्रष्टि से महत्वपूर्ण हे
भाईचारे एवं प्रेम का प्रतीक हे