लाल बाग के राजा श्री गणेश उत्सव समिति बीमा कुंज कोलार रोड भोपाल का यह गणेश उत्सव विगत 9 वर्षों से लगातार जारी
जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं हमारी समिति समस्त मध्य प्रदेश वासियों से कोलार वासियों से भोपाल वासियों से निवेदन करती है
कि आप सपरिवार लाल बाग के राजा श्री गणेश दरबार में पधारे और श्री लाल बाग के राजा गणेश का आशीर्वाद ग्रहण करें हम सभी धर्म प्रेमी बंधुओं का हार्दिक हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करते हैं
लाल बाग के राजा श्री गणेश पंडाल में रोजाना महा आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आरती आरती में शामिल होते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं हमारी समिति समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है,
कई सेलिब्रेट इस झांकी में पधार चुके हैं हमारी समिति सभी का आदर सत्कार एवं सम्मान करती है हमारी समिति का सबसे भव्य समारोह जो रोज होता है
वह महा आरती का है जिसमें म्यूजिक और संगीत के साथ महा आरती का आयोजन रोज किया जाता है जिसका समय ठीक 9:00 बजे शाम को है