Type Here to Get Search Results !

15 एवं 16 जनवरी को जिले की बारह-बारह ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

 विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 एवं 16 जनवरी को जिले की 12-12 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगीl इस दौरान यह यात्रा केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित करेगी तथा अन्य नवाचारी पहलों से देश में हो रहे विकास कार्यों का प्रत्येक गांव में प्रचार करेगीl

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत जबलपुर में 15 जनवरी को ग्राम पंचायत कैलवास और पिपरिया खुर्द एवं 16 जनवरी को बल्हवारा और बिलहरी, जनपद पंचायत मझौली में 15 जनवरी को ग्राम पंचायत ग्राम हथलेवा और मुरैठ एवं 16 जनवरी को खिन्नी और चन्नोटा, जनपद पंचायत पनागर में 15 जनवरी को ग्राम पंचायत मटामर और महगवां परियट एवं 16 जनवरी को कंदराखेडा और किवलारी, जनपद पंचायत पाटन में 15 जनवरी को ग्राम पंचायत लोहरीकांटी और कुशली एवं 16 जनवरी को करारी मनक्वारा और कैथरा, जनपद पंचायत शहपुरा में 15 जनवरी को ग्राम पंचायत देवरी पुरानी और सुनवारा एवं 16 जनवरी को बिजना और कुलौन, जनपद पंचायत सिहोरा में 15 जनवरी को ग्राम पंचायत फनवानी और नुन्जी एवं 16 जनवरी को कुशियारी और ढकरवाह का भ्रमण करेगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के भ्रमण के दौरान प्रचार रथों से केंद्र शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा। प्रारंभ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा तथा प्रचार रथ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण होगा। केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राही "मेरी कहानी मेरी जुबानी" की थीम पर अपने अनुभव साझा करेंगे। ग्रामीणों को वर्ष-2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया जायेगा। प्राकृतिक खेती अपनाने किसानों को प्रोत्साहित करने "माटी कहे पुकार के" की थीम पर स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। केन्द्र शासन की विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं पर केन्द्रित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी होगी। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को कैप और टी-शर्ट पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।

विकसित भारत यात्रा के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों में मृदा परीक्षण एवं स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने कृषि विभाग द्वारा शिविर लगाये जाएंगे। प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के अंतर्गत किसानों के समक्ष ड्रोन से फसलों पर नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन भी होगा। आयुष्मान कार्ड बनाने, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के ई-केवायसी करने, आधार अपडेशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बनाने, बैंको से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने शिविर इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा लगाये जायेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए भी अलग से स्टॉल लगाया जायेगा। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने भी इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगे। यात्रा के दौरान केन्द्र शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया जायेगा।  

     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.