रायसेन : शुक्रवार, जनवरी 26, 2024,
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायसेन में वार्ड क्रमांक-04 कलेक्ट्रेट कॉलोनी स्थित शासकीय हाईस्कूल में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री पीसी शाक्या, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, एसडीएम श्री मुकेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया।