इनकी शिकायत कोलार के एक पत्रकार ने सी एम ओ भोपाल कलेक्टर भोपाल कमिश्नर भोपाल शासन के मंत्री सीआईडी विभाग डीजीपी भोपाल ग्रह सचिव को लिखित दी गई हे सी एम ओ भोपाल ने घर पर जा कर अनिमित्ता पकड़ी हे इस कारण से डॉ विशाल दीक्षित एक महिला जो की दामखेड़ा मे किराना दुकान चलाती हे उसको आगे कर कोलार थाने मे विगत 2 साल से झूठी झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा रहा हे महिला एवं उसका पति
सुभाष चौरसिया चोरसिया पान पेलेस दोनों डॉ विशाल के कहने पर आए दिन झूठी रिपोर्ट कर देते हे महिला डॉ विशाल दीक्षित के साथ 12 साल से आदमियो को प्रेम जाल मे फांसकार डॉ विशाल के द्वारा करोड़ो रुपया कमा चूके हे महिला महिला का पति महिला का खुल कर साथ दे रहा हे डॉ विशाल दीक्षित एवं महिला के संगीन आरोपो की पूरी जानकारी कोलार के पत्रकार को हे तो महिला एवं डॉ विशाल दीक्षित सुभाष चौरसिया कोलार पुलिस से मिलकर पत्रकार की काभि भी हत्या करा सकते हे मामला बहुत ही गंभीर हे महिला का निवास भी उसी बिल्डिंग मे हे जिसमे एसआर विशाल दीक्षित निवास करता हे मीडिया एवं अधिकारियों को सारे सबूत पेस किए गए हे इंदौर के चार पत्रकार मीडिया के बंधुओ ने पूरा का पूरा मामला जांच तो कई खुलासे हुए महिला संगीन अपराधो मे लिप्त हे नवल सोनी मोनिश श्रीवास्तव जिगर छावड़ा अलताफ़ खान सतीश डुबे सोनी एलेक्ट्रिक कई दर्जनो लोगो के नाम आ रहे हे मास्टर माइंड डॉ विशाल के इशारो पर काम करने वाली महिला अपने खूबसूरात चेहरे से डॉ विशाल के द्वारा कई अधिकारियों को फंसने का काम किया हे डाक्टर अपने निवास पर मरीजो का गलत इलाज कर रहा हे करोड़ो रुपयो की दवाई मरीजो को दी जा चुकी हे करोड़ो रुपयो की आघोषित संपत्ति हे महिला का पूरा सहयोग हे उसी के इशारो पर काम करती हे पति को डॉ द्वारा डरा रखा हे महिला अपने पति की कई बार कोलार थाने मे शिकायत दर्ज करा चुकी हे क्प्लार के पत्रकार की झूठी शिकायत को उच्च लेवल पर जांच के लिए भेजा गया तो सच सामने आ गया की एक डॉ विशाल दीक्षित एवं महिला अपने संगीन आरोपो को दवाने के लिए एक पत्रकार को टार्गेट बनाया जा रहा हे इसी बात को लेकर जब शिकायत की गई तो खुलासा हुआ की डॉ विशाल दीक्षित अपनी अघोषित करोड़ो की संपत्ति को बचाने ओर पत्रकार की संपत्ति को महिला के नाम करने का मामला उजागर हो गया हे पत्रकार पर लगाए आरोपो को लेकर कई मीडिया संगठन प्रैस क्लब के पत्रकारों ने डीजीपी भोपाल गुप्त वार्ता मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ग्रह सविव पुलिस कामिश्नर मानव अधिकार आयोग उपमुख्यमंत्री सी एम ओ भोपाल एवं सीआईडी को भेजा गया हे जिस मे डॉ विशाल दीक्षित एवं महिला उसका पति सुभाष चौरसिया अन्य डॉ विशाल के सहयोगीयो की जांच की जा रही हे डॉ विशाल दीक्षित ने पत्रकार के पीछे गुंडे बदमाशो को लगा दिया हे पत्रकार की हत्या होती हे तो डॉ विशाल दीक्षित महिला एवं संबन्धित थाना जिम्मेदार होगा पत्रकार का परिवार डरा हुआ हे एवं शासन एवं जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग मीडिया के द्वारा कर रहा हे डॉ विशाल दीक्षित महिला के 12 साल की काल डेटेल की जांच की मांग मीडिया पत्रकार संध प्रैस क्लब कर रहा हे महिला के काले संगीन कारनामों की जानकारी कोलार थाने को हे परंतु डॉ विशाल दीक्षित द्वारा हर बार अधिकारियों से मिलकर महिला को बचा लिया जा रहा हे पुलिस के बड़े अधिकारियों को काले कारनामो की खबर न हो तो कोलार पुलिस से मिलकर महिला एवं उसका पति सुभाष चौरसिया डॉ विशाल के माध्यम से पत्रकार पर एक तरफा कार्यवाही कराते आ रहे हे अब मामले की जानकारी बड़े लेवल तक गई हे इंदौर पत्रकार के संपर्क करने पर पता चला हे की शिकायत को सीआईडी विभाग को भेजा गया हे जांच के लिए कोलार के पत्रकार का कहना हे की जो भी मेरे खिलाफ डॉ विशाल दीक्षित के काहने पर झूठी रिपोर्ट की गई हे उसकी सत्यता के लिए मे देश के उच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर करूंगा मुझे गलत आओपी डॉ विशाल दीक्षित के इशारो पर कोलार पुलिस द्वारा बनाया गया हे शासन के उच्च आधिकारियों द्वारा जांच जारी हे ----------कोलार के पत्रकार का नंबर 9630236031 पर सत्यता के लिए संपर्क करे -