Type Here to Get Search Results !

बसामन मामा गौवन्य विहार अभ्यारण्य में गायों के लिए नये शेड का निर्माण तत्काल शुरू करें - उप मुख्यमंत्री

 उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में सुविधाएं बेहतर करने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में 8 से 10 हजार गाय पहले से मौजूद हैं, उन्हें ठंड, धूप और बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था पहले से है। अभ्यारण्य में अब लगभग 2 हजार गाय अतिरिक्त गौवंश आ गया है इन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए जन भागीदारी द्वारा अतिरिक्त शेड निर्माण तत्काल शुरू करायें। श्री शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में गौमाता की देख - रेख के लिए 85 गौसेवक कार्य कर रहे हैं, इनका पारिश्रमिक गौशाला की जमा राशि से आने वाले ब्याज की राशि से किया जाता है, ये गौसेवक पूरी निष्ठा से अपना कार्य कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता की संख्या में इजाफा होने के कारण इन्हें ठंड में खुले में रात गुजारनी पड़ रही है, इन गायों को छांव की सुविधा और सुरक्षा मिले इसके लिए परिसर में निर्मित सात मीटर चौड़ी सड़क के किनारे - किनारे 4 से 5 नवीन शेड निर्माण कराना अनिवार्य है, इस कार्य को शीघ्र करायें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले भर से गौवंश बसामन मामा गौअभ्यारण्य भेजा जा रहा है। गायों की संख्या के अनुसार वहां समुचित व्यवस्था करायें। उप संचालक पशुपालन बीमार गायों के उपचार के लिए पशु चिकित्सक तैनात करें। गायों के गोबर से जैविक खाद एवं गोबर गैस संयंत्र लगाने का कार्य भी तेजी से करें। उप मुख्यमंत्री ने गौअभ्यारण्य में चारे और भूसे की व्यवस्था, बाउंड्रीबाल बनाने, पानी की व्यवस्था तथा गौसेवकों की सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवड़े, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा अल्ट्राटेक, व्हीटीएल अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.