Type Here to Get Search Results !

उपनगर ग्वालियर में विकास की श्रंखला अनवरत जारी रहेगी : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

 आठ करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण----------------

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर उपनगर के विभिन्न वार्डों में लगभग करोड रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विकास की यंह श्रंखला इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगी। आमजन को अच्छी सड़कें मिलें तथा सीवर व साफ सफाई की पुख्ता व्यवस्था हो एवं लोगों को बेहतर उपचार मिलेइसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि जनता की सुविधा के साथ उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जाए। इस दिशा में निरंतर मेहनत जारी है। आप सभी के सहयोग और समर्थन से ही हम अपने नगर को और अधिक विकसित और स्वच्छ बनाएँगे।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में करोड से अधिक की लागत से बनाई जा रही सीवर लाइन के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि बरसात में देखने में आया था कि कई वार्डों में सीवर की अत्यधिक समस्या उत्पन्न हुई। इसे देखते हुए आज अनेक वार्डों में सीवर के स्थाई समाधान के लिए नवीन सीवर लाइन का भूमि पूजन किया गया है। नई सीवर लाइन डलने से क्षेत्र की सीवर समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया जहां सीवर समस्या अत्यधिक हैवहां प्रतिदिन सफाई करायें। 

मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-में गरगज हनुमान मंदिर पर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वार्ड 36 सिकरवारी मोहल्ला में सीवर लाइनवार्ड स्टोर एरिया एवं इंद्रा कॉलोनी में सीवर लाइनवार्ड शील नगर लुढ़कन बाबा मंदिर क्षेत्र में सीवर लाइनवार्ड 11 बघेल मोहल्ला गोसपुरा नम्बर-माता मंदिर के पास सीवर लाइन का भूमि पूजन किया। साथ ही वार्ड 13 कोटा वाला मोहल्ला खारा कुआं के पास सीवर लाइन का भूमि पूजन किया तथा सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही वार्ड 12 लाइन नम्बर-श्याम बाबा मंदिर के पास सीवर लाइनवार्ड 15 पंकज विहार की गलियों में सीवर लाइन एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 

सिविल अस्पताल में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा में स्वस्थ्य नारीसशक्त परिवार” अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ किय। साथ हीनागरिकों को नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाकर स्वस्थसमृद्ध और स्वच्छ समाज के निर्माण का संकल्प भी दिलाया। 

गरगज कॉलोनी में चलाया स्वच्छता अभियानप्रबुद्धजनों से की चर्चा

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गरगज कॉलोनी बालाजी हनुमान मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों के सामने झाडू लगाकर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास मिलकर हमारे आसपास के वातावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। आइए हम सब मिलकर ग्वालियर को सुंदरसमृद्धस्वच्छ और स्वस्थ बनाएं। इसके साथ ही गरगज वाटिका में प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित किया तथा क्षेत्र की समस्याओं और अपेक्षाओं को सुनते हुए यह सुनिश्चित किया कि विकास और सेवा के कार्यों को और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाया जाए।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि  और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.