कोलार की धड़कन के चोरी हुए बैग को कोलार पुलिस द्वारा डाली तिवारी ए सेक्टर सर्वधर्म निवासी को कर्फ्यू वाली माता भवानी चौक सोमवार से गिरफ्तार किया गया
दो महापूर्व खाटू श्याम मंदिर सर्व धर्म एक्सेप्टर से डाली तिवारी द्वारा मीडिया के बैग को को चोरी किया गया था बैग में लाखों रुपए के दस्तावेज रखे हुए थे कैमरा मोबाइल इत्यादि डाली तिवारी को कोलार थाने लाकर सख्त पूछताछ की गई जिसमें उसने एक को चोरी करना कबूल किया एवं अपने घर जाकर बैग को पुलिस के हवाले कर दिया कोलार पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इसमें कुछ चोरी किसने करवाया क्योंकि इस बैग में दस्तावेज के अलावा अन्य कीमती सामान तो थाई लेकिन इसके पीछे किसका हाथ है किसका षड्यंत्र है यह जानना बहुत जरूरी है कोलार पुलिस शक्ति से पूछताछ कर रही है अभी आज ही का मामला है आज दिन में कोलार पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी किया गया जिसमें डाली तिवारी को भवानी चौक सोमवार से गिरफ्तार किया गया और कोलार थाने लाकर शक्ति से पूछताछ की गई जिसमें उसने चोरी कबूल करना स्वीकार किया एवं अपने घर आकर देख को कोलार पुलिस के हवाले कर दिया गया है मेरा समस्त मीडिया बंधुओ से निवेदन है कि आप ऐसी चोरनी के खिलाफ शक्तिशाली आवाज़ उठाएं एवं इस तरह की कोई घटना ना हो सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस वे को चोरी किसने करवाया आखिर डाली तिवारी की मनसा इस बैक को चोरी करने की क्या थी डाली तिवारी द्वारा ब्लैकमेल करने की पूरी आशंका थी इस बैग के अंदर कीमती दस्तावेजों के अलावा कई गहरे राज छुपे हुए कई डिवाइस है और कई दस्तावेज है

