प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं************************************

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार गुरुवार को दशहरा पर्व पर जिला आगर-मालवा मुख्यालय के पुलिस लाइन आगर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री परमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पूर्ण विधि-विधान से शस्त्रों का पूजन किया। मंत्री श्री परमार ने माँ आदिशक्ति एवं भगवान श्रीराम के चरणों में नमन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की और शक्ति, विवेक एवं सत्य की विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री श्री परमार ने कहा कि विजयादशमी का यह पावन पर्व हमें धर्म, सत्य और न्याय की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है। मंत्री श्री परमार ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में विधायक श्री मधु गहलोत, कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष श्री ओम मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निलेश जैन पटेल एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
