आयुष्मान भारत निरामयम योजना की जन-जागरूकता के लिए सोमवार को नारे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा में आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से छात्राओं के माध्यम से अपने परिवार समुदाय और समाज में आयुष्मान भारत निरामयम मप्र. योजना की जानकारी दे सके। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत् पात्र हितग्राहियों को पाँच लाख रूपये का केसलेस निःशुल्क ईलाज शासकीय मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल, एवं अधिकृत निजी चिकित्सालयों में किया जाता है।
नारे लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में अंतिमा भार्वे बी.ए. द्वितीय वर्ष को प्रथम पुरूस्कार 500 रू, द्वितीय पुरूस्कार वंदना डिन्डोरे बी-कॉम तृतीय वर्ष को 300 रू और तृतीय पुरूस्कार हिमांषु गुर्जर बी-कॉम तृतीय वर्ष को 200 रू. नगद राशि एवं प्रशस्ती पत्र प्रोफेसर डॉ. सुनिल कुमार गोयल, मीडिया अधिकारी वीएस मण्डलोई, प्रोफेसर डॉ. चन्द्रपाल रावत, डॉ. टी. आर. ब्राहम्णे, डॉ. कृष्णा सोलंकी, डॉ. एस.एस. डावर द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोहित नायरे सहित अन्य एन.एस.एस. छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।