कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडौरी में शबरी माता जयंती के अवसर पर आयोजित तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 24 फरवरी को शबरी माता जयंती कार्यक्रम में डिंडौरी आयेंगे। इस अवसर पर आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल. सौलंकी, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ0 अमर सिंह उईके, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सभा स्थल पर मंच निर्माण, पंडाल निर्माण, बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, शिलान्यास/भूमिपूजन/लोकार्पण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में मीडिया के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल टीम, एम्बुलेंस की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। शबरी माता जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्षनी भी लगाई जायेगी।
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने ’’शबरी माता जयंती’’ कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
Sunday, February 23, 2020
0
Tags