Type Here to Get Search Results !

आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की कार्ययोजना बनाने के भोपाल कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने की समय सीमा वाले विभागीय प्रकरणों की समीक्षा


 










    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विभागीय गतिविधियों तथा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को लंबित विभागीय प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने सीएम हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों तथा वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल एसडीएम, सीएमओ तथा तहसीलदारों को दिए। उन्होंने विधानसभा प्रश्नों के जबाव निर्धारित समय सीमा में भेजने के भी निर्देश दिए।
   कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सभी अनुभागों के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में पेयजल की उपलब्धता तथा आगामी माहों में पेयजल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र भेजने के निर्देश सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा सीएमओ को दिए हैं। उन्होंने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए गैस कनेक्शन वितरण की जानकारी लेते हुए शेष रह गए स्कूलों में शीघ्र गैस कनेक्शन वितरण के निर्देश दिए।

राजस्व प्रकरणों के 31 मार्च तक निराकरण के निर्देश

   उन्होंने आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किए जा रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी लेते हुए सूक्ष्मता से परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनावों को सुचितापूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदाता सूची की शुद्धता जरूरी है। कलेक्टर श्री भार्गव ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान लंबित नामांतरण और बंटवारा प्रकरणों का 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

विदेशी पर्यटकों से निर्धारित प्रपत्र में जानकारी लेने के निर्देश

   कलेक्टर श्री भार्गव ने महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश ई पीआईयू को दिए। उन्होंने वन अधिकार पट्टों के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए प्राप्त दावा-आपत्ति का शीघ्र निराकरण करने, नगरीय निकायों में अवैध होर्डिंग्स लगाने के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सांची, भीमबैठिका सहित अन्य पर्यटन केन्द्रों पर आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनसे निर्धारित प्रपत्र भरवाया जाना सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम को पर्यटन क्षेत्रों में सक्रिय गाइड की बैठक आयोजित कर निर्देषित करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री भार्गव ने शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्त होने के साथ ही स्वतत्वों का भुगतान किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।

झण्डा दिवस राशि एकत्रिकरण के संबंध में निर्देश

   बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने झण्डा दिवस राशि की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों में झण्डा दिवस की राशि शेष रह गई है, वह शीघ्र जमा कराएं। उन्होंने कहा कि यह राशि शहीद सैनिकों के परिजनों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा कल्याण कार्यक्रमों में उपयोग की जाती है, इसलिए प्रयास करें कि अधिक से अधिक राशि एकत्रित की जा सकें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की जिला स्तरीय समितियों में प्रभारी मंत्री द्वारा सदस्यों का मनोनयन किया जाना है, उनके गठन की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए।
   बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने राजस्व प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने पंचायत ग्रामीण विकास के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ को शीघ्र निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, षिक्षा, महिला बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, उद्यानिकी, कृषि सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्रीमती मिषा सिंह तथा श्री एलके खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.