सीहोर --- जिले के इछावर निवासी श्री हरिसिंह अपने बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहने में परेशानी महसूस कर रहा था क्योकि बारिश के दिनों में उपर से पानी टपकता था और गर्मी के दिनों में तेज हवा के कारण छत से धूल गिरती थी। इनके भी इच्छा पक्के मकान में रहने की होती थी पर क्या करे गरीबी के कारण पक्का मकान बनाना संभव नही था।
गांव में जब आवास हीनों की सूची बनी तो उसमें हरिसिंह का नाम आ गया इनके नाम से आवास स्वीकृत हुए और यह आवास बनकर तैयार हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अब वह अपने अपने परिवार के साथ उनके आवास में रहते है। कैसी भी आंधी पानी हो लगातार वर्षा हो उन्हें कोई परवाह ही नही रहती। उनकी पक्की छत के नीचे रहने का सपना साकार हो गया है। हरिसिंह एवं उसका परिवार शासन द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का आभार मानते हैं।
आवास पाकर खुश हैं हरिसिंह "खुशियों की दास्तां"
Thursday, March 12, 2020
0
Tags