मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण 2020 के लिए SENSE (मतदाता जागरुकता अभियान) की गतिविधियों के संचालन तथा पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय गुप्ता ने नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
नगरीय निकायों के लिए नोडल जिला स्तर पर नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर, आष्टा, जावर, कोठरी, इछावर, बुदनी, रेहटी, शाहगंज एवं नसरुल्लागंज को बनाया गया है।
इसी प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी एवं नसरुल्लागंज को नियुक्त किया गया है।
मतदाता जागरुकता अभियान की गतिविधियों एवं पर्यवेक्षण हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त -
Thursday, March 12, 2020
0
Tags