यदि किसी व्यक्ति केा अनिवार्य चिकित्सीय सुविधा आवश्यकता है या अपरिहार्य पारिवारिक कारण से जिले में एक तहसील से दूसरे तहसील की सीमा में आवागमन पर प्रतिबंध में सीमित छूट की आवश्यकता है, तो वह संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम., तहसीलदार से संपर्क कर आवागमन हेतु सीमित छूट प्राप्त कर सकता है।
तहसील दतिया हेतु एस.डी.एम. श्री बीरेन्द्र बघेल मोबाइल नम्बर 9399438667, तहसीलदार दतिया श्री सूर्यकांत त्रिपाठी मोबाइल नम्बर 9425490269 एवं तहसीलदार बड़ोनी श्री गोविंद ठाकुर मोबाइल नम्बर 9131251450, तहसील सेवढ़ा हेतु एस.डी.एम. सेवढ़ा श्री राकेश परमार मोबाइल नम्बर 7354384652, तहसीलदार सेवढ़ा श्री साहिर खान मोबाइल नम्बर 9165936573 एवं तहसीलदार इंदरगढ़ श्री दीपक यादव मोबाइल नम्बर 6264242572 तथा तहसील भाण्डेर हेतु एस.डी.एम. भाण्डेर श्री अशोक सिंह चैहान मोबाइल नम्बर 9425031860 एवं तहसीलदार भाण्डेर श्री नीतेश भार्गव मोबाइल नम्बर 9654947699 से संपर्क किया जा सकता है।
एक तहसील से दूसरे तहसील की सीमा में जाने हेतु एस.डी.एम. तहसीलदार से छूट प्राप्त की जा सकेगी
Friday, March 27, 2020
0
Tags