Type Here to Get Search Results !

j अनुमानित 10 लाख रूपये राशि की खाद्य सामग्री दी दानदाताओं ने

कलेक्टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री एस. विश्वनाथन के निर्देशानुसार गुना नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत कोरोना वायरस के लोकडाउन अवधि में जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूर एवं ऐसे मजदूर जो विभिन्‍न जिलों एवं राज्‍यों से गुजरे हैं उनके लिए नगर पालिक गुना के माध्‍यम से सूखे एवं पक्‍के भोजन का वितरण किया जा रहा है


कलेक्‍टर श्री विश्‍वनाथन ने बताया कि इस कार्य में गुना नगर के सभी समाजसेवी, विभिन्‍न प्रकार के क्‍लब, संगठन, एसोसिएशन एवं समाज के द्वारा योगदान दिया जा रहा है। जिसमें विभिन्‍न समाजसेविओं द्वारा 1746 सूखा भोजन राशन सामग्री के थैले (आटा 5 किलोग्राम, चावल 2 किलोग्राम, शक्‍कर 1 किलोग्राम, चाय 100 ग्राम, नमक 1 किलोग्राम, खाने का तेल 1 लीटर, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन का अनुमानित मूल्‍य 350-450 रूपये) अनुमानित मूल्‍य लगभग 7 लाख रूपये एवं 11826 पक्‍के भोजन के पैकेट जिनका अनुमानित मूल्‍य लगभग 3 लाख रूपये प्राप्‍त हुआ है। इसी क्रम में जिले के आसपास से गुजर रहे सभी व्‍यक्तियों के लिए इसी प्रकार से पक्‍के भोजन के पैकेट वितरण हेतु एबी रोड पर गादेर गुफा से भी भोजन पैकेट वितरण किये जा रहे हैं। जिनमें से आज सोमवार को शाम 5 बजे तक 1427 सूखे राशन के एवं 11526 पक्‍के भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।
    उन्‍होंने बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्‍यक्ति जिला प्रशासन की हेल्‍प लाईन नंबर 07542-259744 पर कॉल करता है तो नगर पालिका के अमले द्वारा यथा संभव खाद्य सामग्री उपलब्‍ध करायी जाती है। इसी प्रकार यदि कोई दानदाता उस हेल्‍पलाईन नंबर पर कॉल करके दान के संबंध में जानकारी देता है तो नगर पालिका के वाहन द्वारा उक्‍त दानदाता की सामग्री को नगर पालिका द्वारा प्राप्‍त किया जाता है।
    उन्‍होंने बताया कि विगत तीन दिवस से अत्‍यधिक मांग बढ़ने के कारण जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऐसे बीपीएल परिवार जिनको पात्रता पर्ची के माध्‍यम से तीन माह का सार्वजनिक वितरण प्रणाली से गेहूं एवं चावल प्राप्‍त हो चुका है उनको छोड़कर ऐसे परिवार जो वास्‍तव में जरूरतमंद हैं उन्‍हें तटस्‍थ सर्वे के आधार पर सूखी एवं पक्‍की राहत सामग्री उपलब्‍ध करायी जाएगी।
    जिला प्रशासन एवं नगर पालिका गुना विभिन्‍न समाजसेवी संगठन, क्‍लब एवं उन सभी को धन्‍यवाद ज्ञापित करती है जो इस व्‍यवस्‍था को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। साथ ही उन्‍होंने अन्‍य ऐसे नागरिकों से अपील कि है की यदि कोई सहायता राशि में सहयोग देना चाहते हैं तो भारतीय स्‍टेट बैंक के खाता गुना कोरोना रिलीव फंड के खाता क्रमांक 39239555125 आई.एफ.एस.सी. कोड SBIN0030081 में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.