भोपाल जिले में कृषि में तकनीकी विकास और नवाचार के लिए कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण) की बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान आत्मा के सदस्य और कृषि विभाग के अधिकारियों से कृषि विकास और किसानों में कृषि वैज्ञानिक तरीकों के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बिना स्ट्रा रिपर के हार्वेस्टर कतई न चलने दें। प्रत्येक हार्वेस्टर का पंजीयन कराएं साथ ही किसानों को जागरूक करें कि वे हार्वेस्टर के साथ ही स्ट्रा रिपर का उपयोग करें ताकि उन्हें भूसा बाजार से न खरीदना पड़े। किसानों की आय में वृद्धि हो इसके लिए तालाब या नदी के कैचमेन्ट वाले क्षेत्र में किसानों को बागवानी या फल उत्पादन के प्रति जागरूक करें और ट्रेनिंग करें।
ब्लॉक कार्डिनेटर (विकासखंड समन्वयक) के चयन प्रक्रिया पर सदस्यों के सहमत न होने पर कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को उक्त पद की दुबारा विज्ञप्ति निकालने, संबंधित क्षेत्र में पर्याप्त प्रचार प्रसार करने और अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल कटाई प्रयोग का स्वयं भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि फसल का प्रति हेक्टेयर उत्पादन का सही अनुमान लगाया जा सके।
बैठक में उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा श्री एन.पी.सुमन, सहायक संचालक कृषि श्री एस.एम.सोनानिया सहित आत्मा के ग्रामीण सदस्य राजू राजपूत, सत्यनारायण यादव, राम कन्हैया अहिरवार आदि उपस्थित थे।
कृषि में वैज्ञानिक तकनीक पर जोर आत्मा परियोजना की बैठक सम्पन्न
Saturday, March 14, 2020
0
Tags