कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने सहायक अधीक्षक श्री रामसेवक पनिका कार्यालय कलेक्टर उमरिया को पदीय दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक नही कियेजाने पर तथा निरंतर लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया। जारी नोटिस में कहा गया है कि उक्त कृत्य सिविल सेवा(आचरण) नियम-1965 के नियम 3 के विरूद्ध अनुशासनहीनता को द्वतक है। उक्त कृत्य के लिए क्यों न लघुशास्तियों दण्डीत किया जाए। जारी आरोप पत्र का जवाब कलेक्टर उमरिया के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है समयावधि में जवाब प्राप्त नही होने पर यह माना जाएगा कि आपको इस संबंध में कुछ नही कहना है यह मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।
जारी नोटिस में कहा गया है कि सीएम हेल्पलाईन की ऑनलाईन रिपोर्ट ने 13 शिकायते लंबित पाई गई। आपकी की जिम्मेदारी बनती है कि शिकायत आने पर तत्काल संबंधित प्रभारी अधिकारी के संज्ञान मे लिखित में नोटशीट प्रस्तुत कर लावें लेकिन आपने उचित कार्यवाही कराने का कार्य नही किया।
सहायक अधीक्षक उमरिया को कमिश्नर ने जारी किया कारण बताया नोटिस
Monday, March 09, 2020
0
Tags
