एम्स अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित सभी 18 मरीजो का उपचार पूरे समर्पण के साथ निर्धारित प्रोटोकाल के तहत किया जा रहा है।
एम्स ने कहा है कतिपय आरोपो से संकटकालीन घड़ी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ता है । वर्तमान में 8 अप्रैल 2020 की सुबह तक कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एम्स अस्पताल में भर्ती किया जाकर उनका इलाज जारी है।
डॉ लक्ष्मी प्रसाद, एमडी , पीआरओ एंड एडिशनल एम एस, एम्स भोपाल द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि श्रीमती प्रीति पांडे का कथित वीडियो वायरल हुए था ।वीडियो में श्रीमती प्रीति पांडे ने अपने पति श्री राजकुमार पांडे के इलाज में सही प्रक्रिया का पालन ना करना बताया था जबकि एम्स भोपाल में सभी मरीजों का पूरे समर्पण के साथ प्रोटोकॉल के तहत ही इलाज किया जा रहा है ।जिस मरीज का इस वीडियो में जिक्र है उनको अस्पताल में भर्ती करने के बाद से ही लगातार नियमित रूप से इलाज किया जा रहा है, इसी क्रम में आज सुबह भी उन्हें इलाज की प्रक्रिया के बारे में पूरा ब्योरा बताया गया । उनके प्रश्न मुताबिक विटामिन सी की अभी उन्हें जरूरत नहीं है ,वह अभी स्थिर स्थिति में है और ऐसा कोई वैज्ञानिक सबूत या प्रोटोकॉल नहीं है कि किसी किसी मरीज को स्थिर अवस्था में विटामिन सी या अतिरिक्त कुछ दिया जाए। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें वही भोजन प्रदाय किया जा रहा है जो हमारे अस्पताल में प्रबंधन के प्रोटोकॉल अनुसार डॉक्टर और नर्सों को प्रदान किया जाता है।