Type Here to Get Search Results !

भोपाल में नवाचार से श्रमिकों को मिल रहा है मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार

अब तक 185 ग्राम पंचायतो में 5 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला रोजगार-----


कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान जिला भोपाल में अन्य जिले व राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों और कार्य के इच्छुक जॉबकार्डधारी ग्रामवासियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी स्कीम म.प्र. अंतर्गत मनरेगा योजना में इस परिस्थिति में भी शासन द्वारा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जो विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुशल, अति कुशल श्रमिक इस लॉक डाउन के दौरान लंबित विभिन्न कार्यों को पूर्णत: की और ले जा रहे हैं।

        इस योजना से भोपाल क्षेत्र के बैरसिया और फंदा ब्लॉक अन्तर्गत 187 ग्राम पंचायतों में से 185 ग्राम पंचायतों में 1305 प्रकार के कार्यों को लगभग 5097 श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हुआ है। साथ ही आजीविका का साधन भी उपलब्ध हुआ है।

         मनरेगा अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों के लिए कलेक्टर श्री पिथोडे द्वारा निर्देशित किया गया की तालाब या खेतों की मेड के किनारे भी गड्ढे खोदे जायें जिससे आगामी वर्षा ऋतु के दौरान वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा सके।

       जिला प्रशासन ने संकटकालीन पर तुरन्त काम और अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की है। रोजगार की मांग में वृद्धि हेतु समस्त प्रवासी श्रमिक और जॉबकार्डधारी श्रमिकों को महात्मा गांधी मनरेगा योजना के प्रावधान 190/- रूपये प्रति दिवस मजदूरी दर एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना से होने वाले लाभ से अवगत कराया जा रहा है।

              उल्लेखनीय है की जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में श्रमिकों के लिए काम मांगने के लिये फोन नम्बर जारी किये गए थे। श्रमिकों की सुविधा के लिए यह मोबाईल नंबर ग्राम पंचायतो और कार्यालयों में भी चस्पा किये गए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.