माननीय न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार मित्तल मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर एवं श्रीमती गिरिबाला सिंह सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की गरिमामयी उपस्थिति में 30 मई 2020 को सिविल न्यायालय डबरा में नवनिर्मित मीडिएशन सेंटर भवन का ऑनलाइन ई-लोकार्पण के माध्यम से उदघाटन किया गया।
उक्त मीडिएशन सेंटर भवन के उदघाटन अवसर पर श्री दीपक कुमार अग्रवाल, माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर, श्री ऋतुराज सिंह चौहान अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर, श्री रूपेश शर्मा प्रथम अपर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति डबरा, श्री एम.एन.एच. रजवी, नगर निगम मजिस्ट्रेट ग्वालियर एवं सिविल न्यायालय डबरा के अन्य न्यायिक अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मीडिएशन सेंटर भवन डबरा का निर्माण कार्य 29 नवम्बर 2017 से आरंभ होकर 25 फरवरी 2020 को पूर्ण किया गया। उक्त भवन के निर्माण कार्य में कुल 28 लाख रूपए की राशि व्यय की गई।
डबरा में मीडिएशन सेंटर भवन सिविल न्यायालय का हुआ ई-लोकार्पण
Saturday, May 30, 2020
0
Tags