Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग कर रहा है प्रतिदिन 100 से अधिक दुकानो का निरीक्षण

 



   कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग के 5 से अधिक सुरक्षा अधिकारी लगातार निरीक्षण की कार्यवाही कर रहे हैं।
  सुरक्षा अधिकारी प्रतिदिन शहर में 100 से अधिक दुकानों/ठेलो सहित दीनदयाल रसोई, सेंट्रल किचन, क़वारेंटीन सेन्टर, होटल पलाश का निरीक्षण कर दुकानों/सेंटर/रसोई घरों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहे है।
   खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानो पर निर्मित होने वाले भोजन गुणवत्ता की भी प्रतिदिन जाँच कर रहे है। साथ ही दुकानदार, ठेले, सेंट्रल किचन आदि में ग्राहक स्टाफ/वर्कर द्वारा मास्क पहना है कि नही इसकी भी मोके पर ही जांच कर रहे है।
आज भोपाल में 19 हजार से अधिक घरों में होम डिलेवरी कर किराना समान दिया गया है। अब तक लॉक डाउन के दौरान 6 लाख 98 हजार होम डिलेवरी के ऑर्डर पूरे किया जा चुके है।
   उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग और अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए गए थे कि बिना मास्क किराना बेचने पर फूड लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही के साथ दुकान को भी सील किया जाए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.