Type Here to Get Search Results !

एक पटवारी एवं दो समिति प्रबंधक निलंबित

जिला विपणन अधिकारी का 7  दिन का  वेतन  रोकने  के  निर्देश


कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज बडनगर तहसील के चिकली  एवं इंगोरिया  तथा घटिया तहसील के पानबिहार, जैथल एवं घटिया  के  गेंहू  खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया एवं किसानों से उनकी समस्याएं जानी । कलेक्टर ने घटि्टया कृषि उपज मंडी में स्थापित किए गए समर्थन मूल्य की खरीदी केंद्र के लगभग  18  किसानों का भुगतान विगत 25 अप्रैल से लंबित होने की शिकायत पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने भुगतान की तकनीकी समस्याओं को समय पर दूर नहीं करने एवं परिवहन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला विपणन अधिकारी श्री राकेश हेडाऊ  का  7  दिन का  वेतन काटने के  निर्देश दिये है ।इसी तरह कलेक्टर  ने  बड़नगर तहसील के ग्राम चिकली  के  खरीदी  केंद्र  पर  पंहुच  कर किसानों  से  चर्चा की । मौके पर ड्यूटी पर लगाए गए पटवारी के अनुपस्थिति पाए जाने  एवं बारदाना संबंधी समस्या के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किये जाने के कारण उक्त पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।ईसी तरह ग्राम फतेहपुर एवं टूटिया खेड़ी की सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधकों को भी खरीदी कार्य में अनियमितता लापरवाही बरतने  एवं किसानों से अच्छा व्यवहार नहीं करने के कारण निलंबित कर  दिया  हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह  एवं अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे मौजूद थे.
      कलेक्टर श्री आशीष सिंह सबसे पहले निरीक्षण में बड़नगर के खरीदी केंद्र चिकली  पहुंचे यहां पर बताया गया कि यहां  पंजीकृत सभी कृषकों को  एस एम एस  भेज दिए गए हैं केवल 65  ही बचे हैं जो आज रात तक चले जाएंगे। समिति प्रबंधक  ने  बताया बारदाना की  समस्या आ रही है । इस समस्या के कारण 2 से 4 घंटे तुलाई   में लग रहे हैं। यहां पर लगभग  250   ट्राली  खड़ी   पाई  गई ।कलेक्टर ने मौके पर से ही  बारदान  की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं तथा कहा है कि आगामी 2 दिन में बकाया   खरीदी पूर्ण कर ली जाए । कलेक्टर  ने  इसके  बाद  सेवा सहकारी संस्था इंगोरिया के  खरीदी केंद्र   का  निरीक्षण  किया । यहां पर मौजूद किसानों से चर्चा की एवं उनकी समस्याएं जानी । किसानों ने बताया कि उनकी तुलाई में 4 से 5 घंटे लग रहे हैं। इस संस्था में अभी 120 किसानों को मैसेज होना शेष पाए गए जो आज रात 12:00 बजे के पहले हो जाएंगे। यहां पर भी लगभग ढाई सौ से तीन सो   ट्रॉली  तुलाई  के लिए लाइन में लगी हुई पाई गई। यहां पर किसानों ने बताया कि 86 व्यक्ति ऐसे हैं जिनको मैसेज डिलीवर नहीं हुए हैं और उनकी खरीदी अभी रुकी हुई है । कलेक्टर ने इस समस्या का समाधान करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए हैं। इसके बाद कलेक्टर ने आगर रोड पर पानबिहार सेवा सहकारी संस्था की खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया तथा यहां पर की जा रही  तुलाई  व्यवस्था को देखा। इस केंद्र पर 155 ट्रॉली लगी हुई थी तथा बार दानों की कमी भी पाई गई। कलेक्टर ने कहा कि  बारदान  की कमी दूर हो जाएगी तथा सभी किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा।समिति  प्रबंधक ने बताया कि इस केंद्र पर 52000  क्विंटल  की खरीदी हो चुकी है तथा इस संस्था के किसानों का 23 मई तक का पेमेंट हो चुका है। पेमेंट की कोई दिक्कत नहीं है ।
            कलेक्टर इसके बाद घटि्टया कृषि उपज मंडी में स्थापित किए गए खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे यहां उन्होंने मौजूद किसानों से चर्चा की। इस केंद्र पर  बारदानों की कमी नहीं पाई गई तथा खरीदी कार्य निरंतर जारी रहने की जानकारी दी गई। यहां किसानों ने बताया कि विगत 25 एवं 27 अप्रैल के 17 से 18 किसानों के पेमेंट एक्सेप्टेंस के कारण रुके हुए हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में तुरंत ही जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक से  दूरभाष  पर   निर्देश  देकर समस्या का समाधान करने को कहा है ।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.