Type Here to Get Search Results !

टिड्डी दलों के नियंत्रण के लिए की जा रही प्रभावी कार्यवाही

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के. के. पाण्डेय बताया कि दिनांक 31.05.2020 को प्रथम टिड्डी दल का प्रवेश रीवा जिले से सीधी जिले में ग्राम सेमरिया पडखुरी नादिया एवं डेम्हा से आगे बढ़ते हुए विकास खण्ड सीधी के ग्राम लकोड़ा एवं ग्राम डिहुली पहुंचा। ग्राम डिहुली एवं लकोड़ा में टिड्डी दल शाम 7ः30 बजे के आसपास रात्रि को विश्राम किया। साथ ही द्वितीय टिड्डी दल ने विकास खण्ड मझौली के ग्राम पांड में 7:30 बजे के आसपास रात्रि को विश्राम किया।
         टिड्डी दल के संभावित प्रकोप होने को दृष्टिगत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा त्रिस्तरीय कम्युनिकेशन दल का गठन किया गया था जिसमें जिला स्तरीय, अनुविभाग स्तरीय, ग्राम स्तरीय दल थे। प्रशासन द्वारा टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव हेतु फायर बिग्रेड मशीन कीटनाशक औषधि टार्च, लाइट आदि की व्यवस्था टिड्डी दल के प्रवेश होने के पूर्व ही कर ली गई थी। कलेक्टर के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन के नेतृत्व में पूरी रात्रि कृषि विभाग, राजस्व एवं जनपद पंचायत की संयुक्त टीम ने प्रथम टिड्डी दल को मारने हेतु के.के. पाण्डेय उप संचालक कृषि सीधी, रवीश कुमार सिंह अनुविभागीय कृषि अधिकारी सीधी, शिवशंकर शुक्ल नायब तहसीलदार चुरहट, जय सिह बघेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड सीधी द्वारा ग्राम डिहुली एवं ग्राम लकोड़ा में सुबह 4 बजे से ही 2 फायर बिग्रेड मशीन एवं 40 लीटर कीटनाशक दवा (इमिडाक्लोप्रिड 18.7 प्रतिशत ईसी की 20 लीटर, क्लोरोपाईरीफरेस 20 ईसी की 20 लीटर) का उपयोग किया जाकर लगभग 25 प्रतिशत टिड्डियों को नष्ट किया गया तथा यह टिड्डी दल आज दिनांक 31.05.2020 सुबह 7 बजे रीवा जिले के ग्राम सीतापुर की ओर चला गया है।

         द्वितीय टिडडी दल को मारने हेतु उत्तम सिंह बागरी सहायक संचालक कृषि सीधी, एल पी. सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड मझौली ग्राम पाड में सुबह 04 बजे से ही 2 फायर बिग्रेड मशीन एवं 30 लीटर कीटनाशक दवाई(प्रोपेनोफोस 20 प्रतिशत ईसी की 10 लीटर, साइपरमेथरीन 25 ईसी की 20 लीटर का उपयोग किया जाकर लगभग 20 प्रतिशत टिडडीयो को नष्ट किया गया, यह टिड्डी दल आज दिनांक 31.05.2020 सुबह 07 बजे विकास खण्ड कुसमी से होते हुये जिला कोरिया / सूरजपुर छत्तीसगढ़ राज्य की ओर चला गया है।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.