Type Here to Get Search Results !

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने जिला चिकित्सालय में किया फीवर क्लीनिक का निरीक्षण

रीवा संभाग में फीवर क्लीनिक से 25 हजार से अधिक रोगियों की हुई जांच - कमिश्नर



  रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रोगियों की तत्काल जांच के लिए बनाये गये फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया। शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में बनाये गये इस क्लीनिक में ई-पास के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों तथा सर्दी, खांसी एवं निमोनिया के लक्षण दिखाई देने वाले रोगियों की प्रतिदिन जांच की जा रही है। रीवा संभाग के सभी जिलों के जिला चिकित्सालय सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित 107 अस्पतालों में फीवर क्लीनिक संचालित हैं। इनमें पिछले दो महीनों में 25 हजार से अधिक रोगियों की जांच की जा चुकी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले सर्दी, खांसी तथा निमोनिया पीड़ितों की जांच फीवर क्लीनिक में ही की जाती है।
    निरीक्षण के समय कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि फीवर क्लीनिक में जांच की व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनायें। फिजिकल दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए फीवर क्लीनिक में रोगियों की जांच करें। प्रथम दृष्टया सर्दी, खांसी तथा निमोनिया से पीड़ित दिखाई देता है उनकी प्रारंभिक जांच करें। इनमें यदि कोई व्यक्ति कोरोना का संदिग्ध रोगी हो तो उसकी कोविड जांच अनिवार्य रूप से करायें। फीवर क्लीनिक में तैनात डॉक्टर तथा लैब टेक्नीशियन जांच के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करें। फीवर क्लीनिक में उपयोग की जा रही थर्मल गन तथा अन्य उपकरणों को लगातार सेनेटाइज करें। फेस मास्क, दस्ताने तथा अन्य सुरक्षा प्रबंधों के साथ रोगियों की जांच करें। फीवर क्लीनिक में जो सैंपल लिये जाते हैं उन्हें समय पर लैब में पहुंचाकर उनकी जांच कराये। फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें जिससे आमजनता इनका लाभ उठा सके। कमिश्नर ने दवा वितरण तथा रोगियों की जांच रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने फीवर क्लीनिक को साफ-सुथरा तथा व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उप संचालक डॉ. एनपी पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.