Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री सुरक्षा और जीवन ज्योति बीमा के बीमितों को रखनी होगी बैंक में पर्याप्त धनराशि

केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम वार्षिक प्रीमियम पर शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के वार्षिक प्रीमियम की राशि इसी माह 31 मई को बीमित व्यक्तियों के बैंक खातों से स्वतः कट जाएगी। इसके लिए बीमा योजनाओं के बीमित व्यक्तियों को अपने बैंक खातों में पर्याप्त धनराशि रखने की सलाह दी गई है। मुरैना के अग्रणी जिला प्रबंधक कर्नल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपये वार्षिक और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम है।
    प्रीमियम की यह राशि बीमित व्यक्तियों के संबंधित बैंक खातों से स्वतः कट जाएगी इसलिए उक्त दोनों योजनाओं के बीमित व्यक्तियों को सलाह दी गयी है कि वे अपने बैंक खातों में पर्याप्त धनराशि रखें ताकि बीमा का नवीनीकरण हो सके। अग्रणी जिला प्रबंधक कर्नल कुमार ने बताया कि मुरैना में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत 137887 और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत 18592 के बीमित व्यक्ति है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना बीमा योजना है जिसमें बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर नामांकित व्यक्ति को राशि रू. 2.00 लाख प्राप्त होती है। इस बीमा योजना के लिए 18 से 70 वर्ष के व्यक्ति पंजीयन करवा सकते है। इसकी वार्षिक प्रीमियम मात्र 12 रूपये है।
    इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम दर 330 रूपये है और इस बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष के व्यक्ति पंजीयन करवा सकते है। इस योजना में भी बीमित व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाने पर नामांकित व्यक्ति को राशि रू. 2.00 लाख प्राप्त होती है। उन्होने बताया कि इन दोनों बीमा योजनाओं की अवधि 01 जून से 31 मई तक होती है। और इसका वार्षिक प्रीमियम उनके बैंक खातों से 31 मई को स्वतः कट जाऐगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.