Type Here to Get Search Results !

सुखद खबरों का सिलसिला जारी, भोपाल को बचाना है "घर पर रहना है - सोशल डिस्टेंसिंग अपनायें"

आज चिरायु अस्पताल से फिर 17 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज------










    आज फिर भोपाल में 17 व्यक्तियों ने कोरोना को पराजित किया। आज चिरायु अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इन योद्धाओं ने भोपाल के नागरिकों से अपील की है कि घरों में रहें, सुरक्षित रहें, बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें और सोशल डिस्टेंस को अपनायें। इन इन सभी ने उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं और बेहतर इलाज के लिए शासन -प्रशासन और चिरायु अस्पताल प्रबंधन को हार्दिक धन्यवाद दिया।
   आज डिस्चार्ज हुए जेल रोड निवासी 49 वर्षीय मोहम्मद शाबिर  ने अच्छे इलाज के लिए सबका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा सभी बहुत मेहनत कर रहे है। सभी मेरे लिए भगवान की तरह है जिन्होंने नया जीवन दिया है।
   आज डिस्चार्ज हुए 17 व्यक्तियों में जिक्र जहान, मौहम्मद हुज़ेफा रहमान,  ललिबा रहमान, मेह्मुना बी, मुफित शाह आलम, कौसर जहान, सैयद साफ्वन, सैयद सौबन, सेवन्ती कुशवाहा, दीप्ति प्रजापति, रिज़्वान खान, स्नेहा सक्सेना, डॉक्टर प्रदीप गुप्ता, हिफ्ज़ान अली, हेमलता सिंह, मोहम्मद शाबिर, मौहम्मद जाहिद शामिल है।


  चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को सात दिवस होम क्वारंताइन होने की समझाइश दी। कल के बाद यह सभी अपना डिस्चार्ज टिकट सीएमएचओ ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं। सभी व्यक्तियों से अपने घर, मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में शासन-प्रशासन की तरफ से जनहित में कोरोना के संबंध में जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा यह समय सभी के लिए संकट का है। हमे कोशिश करनी है कि ज्यादा से ज्यादा घर में रहे, सिर्फ अति आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले।
   भोपाल जिला प्रशासन द्वारा आज से कुछ प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए मुख्य मुख्य स्थानों पर मार्केट खुलवाए गए हैं। इन सार्वजनिक मार्केट में अति आवश्यक चीजों की खरीददारी लिए ही आए। खरीदारी के दौरान चीजों को हाथ लगाने से बचें, खरीदी हुई हर चीज़ को सैनिटाइज करें। मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जनसुविधा की इस व्यवस्था को स्व-अनुशासन और गंभीरता से संचालित करने में अपना सहयोग दे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.