Type Here to Get Search Results !

अति वर्षा तथा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित

शहर में जलभराव की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश


शहर में अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आपातकाल नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका मुख्यालय फतेहगढ़ फायर स्टेशन रहेगा। भोपालवासी अपने रहवासी क्षेत्र में नालों के ओवरफ्लो और जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर लैंडलाइन नंबर. 0755- 254 2222, 2540220, 2701401 और व्हाट्सएप नंबर 971 3033344 पर अपना नाम, जल भराव क्षेत्र की लोकेशन और उनकी फोटो शेयर कर सूचना दे सकते है।  नगर निगम का अमला  आवश्यकतानुसार पानी निकासी की कार्रवाई करेगा l


   संभागायुक्त और प्रशासक नगर निगम श्री कविंद्र कियावत ने नगर निगम अमले को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु के दौरान शहर में कहीं भी जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होने दे। उन्होंने नगर वासियों से भी अपील की है कि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर उसकी फोटो, लोकेशन और नाम के साथ दिए हुए व्हाट्सएप नंबर पर शेयर करे। नगर निगम का अमला त्वरित रूप से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। 

   "सार्वजनिक मार्गों और गलियों में लैंप अथवा ट्यूब लाइट बंद होने की शिकायत दूरभाष नंबर 0755-2155304 और 18002330014 पर करे।"

    भोपाल शहर में नगर निगम के 19 जोन के  करीब 84 नाले और 122 बाढ़ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास निरंतर जारी है।  मुख्य आपातकाल नियंत्रण कक्ष में चार जेसीबी मशीन 24"7 उपलब्ध रहेगी। यहां फायरमैन, तैराक, गोताखोर, इमरजेंसी लाइट ,डी वाटरिंग पंप, फ्लड लाइट और पेड़ काटने की मशीन आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए केंद्रीय कर्मशाला में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी सहायक यंत्री श्री बृजराज सिंह सेंगर होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.