Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार 2 लाख का चेक तनिष्का को दिया

कलेक्टर श्री पिथोड़े ने गाड़ी भेज स-सम्मान बुलाकर चेक दिलाया---












    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार जिला प्रशासन ने तनिष्का और उनकी माँ को दो लाख की राशि का चेक भेंट किया।
   कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देश पर तनिष्का और उनकी माँ को गाड़ी भेजकर स-सम्मान घर से लाया गया और अपर कलेक्टर श्री मरावी ने चेक भेंट कर उन्हें वापस घर भी भेजा।

   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्विटर के माध्यम से 8 वर्षीय बच्ची तनिष्का को 2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के जब यह बात संज्ञान में आई कि बच्ची तनिष्का एवं परिवार को मदद की आवश्यकता है, तो तुरन्त इसके लिये घोषणा की और बिटिया तनिष्का की पढ़ाई का खर्च म.प्र. सरकार द्वारा वहन करने के निर्देश दिए।

    इस पर आज कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा शासकीय वाहन भेजकर श्री सोनी के परिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स-सम्मान बुलाकर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक श्रीमती रेखा सोनी और बिटिया तनिष्का को प्रदान किया गया। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

   ज्ञातव्य है कि नन्ही बच्ची तनिष्का के पिता योगेन्द्र सोनी डायल 100 में कार्यरत थे। श्री सोनी परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे, जिनका उपचार किया जा रहा था। श्री सोनी को भी क्वारेंटाइन किया गया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। श्री सोनी की मृत्यु किडनी फेलियर के कारण होने से पूरे परिवार में संकट छा गया था।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.