Type Here to Get Search Results !

जावरा में 8 करोड़ 86 लाख से ज्यादा के एमसीएच भवन निर्माण का भूमिपूजन श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं विधायकगणों की उपस्थिति में किया गया

जिले के जावरा में सिविल हॉस्पिटल परिसर में एमसीएच भवन मेटरनिटी विंग निर्माण का भूमिपूजन शुक्रवार को श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 8 करोड़ 86 लाख 88 हजार रूपए लागत के इस दो मंजिला भवन निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, जनपद पंचायत प्रधान श्री रामविलास धाकड़, एसडीएम श्री राहुल धोटे, बीएमओ डॉक्टर दीपक पालड़ीया, तहसीलदार श्री नित्यानंद पांडे आदि उपस्थित थे।

    लगभग 20 माह में पूर्ण होने वाले एमसीएच भवन के निर्माण से जावरा में बेहतर रूप से महिला प्रसूति सुविधा तथा अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एमसीएच भवन उच्च गुणवत्ता का बने, शासकीय राशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। निर्माण के पश्चात जावरा क्षेत्र में और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के कारण संकट का समय चल रहा है लेकिन आने वाला समय बेहतर होगा। हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

    अपने सम्बोधन में सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे की स्वीकृति दी, उसका बड़ा लाभ जावरा को मिलेगा। जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि महिला चिकित्सालय एमसीएच  जावरा क्षेत्र के लिए सौगात है। यहाँ बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। आपने बताया कि इस चिकित्सालय का लाभ खासतौर पर जावरा और आलोट विधानसभा क्षेत्रों को मिल सकेगा।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.