धारा 144 का उल्लंघन करने पर 45 हजार से अर्थदंड वसूला गया
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा जारी किए गए धारा 144 के आदेश के पालन में सभी एसडीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। आज बैरागढ़ पर कोविड एस.ओ.पी का पालन नहीं किए जाने पर आरटी फैंसी क्लास, शिव मेडिकल स्टोर, एमबी स्टोर, जितेश गारमेंट और शुभम ज्वेलर्स को सील किया गया। सील करने के साथ ही कार्यवाही करते हुए 152 चालान किए गए जिसमें 45,600 रुपए का जुर्माना कर दुकानों को सील कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री सतीश कुमार ने बताया कि आज जिले में सभी प्रमुख संस्थानों में यह जांच अभियान चलाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एसओपी के पालन की जांच की गई। बैरागढ़ एरिया में नियमों का उल्लंघन करने पर 45 हजार रुपये से अधिक की राशि का जुर्माना भी वसूला गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एसओपी जारी कर इसका पालन अनिवार्य किया है। |