Type Here to Get Search Results !

भोपाल संभाग के शहरों में चलेगा साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और विद्युत व्यवस्था के लिए विशेष अभियान

संभागायुक्त ने निर्देश दिये


भोपाल संभाग के सभी शहरों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और विद्युत व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह पन्द्रह दिवसीय अभियान आगामी 13 जुलाई से संभाग के प्रत्येक नगरीय निकाय में चलाया जाएगा। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने इस अभियान के प्रभावी और सफल क्रियान्वयन के लिए संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये है।

   अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाकर नगरीय निकायों में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था में सुधार लाए। संभागायुक्त ने निर्देश दिये है कि अभियान को सफल बनाने के लिये सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करें। इस अभियान के दौरान ही वित्तीय आवश्यकता की पूर्ति के लिये राजस्व संग्रहण, संपत्तिकर, जलकर आदि की वसूली के लिये भी अभियान चलाया जायेगा। सभी कलेक्टर्स को इस अभियान की स्वयं मॉनीटरिंग करने और अपर कलेक्टर्स एवं परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण से सभी नगरीय निकायों का भ्रमण कर इस अभियान के दौरान की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है।  

   संभागायुक्त ने कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रशासक, नगर पंचायत, नसरूल्लागंज द्वारा अपने क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल और विद्युत व्यवस्था सुव्यवस्थित करने की सकारात्मक पहल की है। इस पहल की उन्होंने सराहना की है। 

   अभियान के व्यवस्थित संचालन के लिये निर्देश दिये है कि नगरीय क्षेत्रों में पार्कों, चौराहों एवं प्रतिमाओं की सफाई पर विशेष ध्यान दे। सुबह एवं शाम विभिन्न वार्डों में स्वयं भ्रमण करें और मातहतों को आवश्यक निर्देश दें। रहवासियों से चर्चा कर इस अभियान को बेहतर बनाने के लिये फीडबैक और सुझाव लें और उसके अनुसार अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.