Type Here to Get Search Results !

देवास जिले के 09 पाजीटिव मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से दी गई छुट्टी "खुशियों की दास्तां"

जिले में अब तक कुल 218 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है


कोविड-19 कोरोना के पाजीटिव मरीजों का अमलतास अस्पताल में उपचार चल रहा हैं, आज 09 मरीजों की कोरोना मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले सहित अमलतास अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के 09 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. अश्विन सोनगरा और उनकी टीम द्वारा निरंतर प्रयासरत रहकर इनका इलाज किया गया।   चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितों को कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी।
    सीएमएचओ ने बताया कि डिस्चार्ज हो रहे मरीज को अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई तथा उन्हें होम कोरेनटाइन में रहने की सलाह दी गई। इस प्रकार आज दिनांक तक देवास जिले में कुल 218 पाजीटिव मरीज कोरोना मुक्त हुये तथा 10 पाजीटिव मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है एवं मात्र 41 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.