Type Here to Get Search Results !

jप्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री किदवई ने कंटेंनमेंट क्षेत्र इब्राहिमगंज का किया निरीक्षण





      भोपाल क्षेत्र स्थित इब्राहिमगंज में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मैदानी स्तर पर उतरकर संक्रमण को रोकने के लिए कमान संभाली है। आज प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई ने शहर के विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया और डीआईजी शहर श्री इरशाद वली भी साथ रहे।


    श्री किदवई ने सभी अधिकारियों से कहा है कि अति संवेदनशील क्षेत्र में पाए गए कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र पहचान करें और उन्हें आइसोलेट और स्वास्थ्य उपचार देने के लिए अस्पतालों में भर्ती कराये। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों की पहचान होने पर सभी व्यक्तियों की जांच और उपचार किया जाए जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कैंटेनमेंन क्षेत्रों में नियमों का सख्ती से पालन कराए, लाउडस्पीकर से एलाउंसमेंट कर सभी लोगों को समझाईश दी जाए कि आप अपने घरों में रहें। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। अपने आप को सेनिटाइज करते रहे।  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

     उन्होंने सर्विलांस टीम को भी निर्देशित किया है कि संक्रमित व्यक्तियों की कॉनटेक्ट हिस्ट्री और ट्रेसिंग की जाए जिससे अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा सके और कोरोना से संबंधी लक्षण दिखने पर आइसोलेशन या सस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाये। 

   कलेक्टर श्री लवानिया और डीआईजी श्री वली ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर आवागमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए। दैनिक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए नगर निगम द्वारा प्रतिदिन इन क्षेत्रों में वस्तुओं का विक्रय सुनिश्चित किया जाए, जिससे संबंधित क्षेत्र के व्यक्तियों को इन प्रतिबंधित क्षेत्रों से बाहर जाने से रोका जा सके।

   इसके साथ सभी व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर रूपांतरण करें जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो और उन्हें उपचार प्रदान किया जा सके।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.