श्रृद्धालुओं से गुरू पूर्णिमा पर खंडवा नहीं जाने की अपील
प्रति वर्ष खंडवा के प्रसिद्ध दादाजी धूनीवाले समाधि मंदिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी एवं महाराष्ट्र राज्य के नागपुर, अमरावती, वर्धा, पुणे, जलगांव, अकोला एवं अन्य जिलों से 03 से 04 लाख श्रृद्धालु दर्शन के लिए आते है। खंडवा जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दादाजी धूनीवाले समाधि मंदिर को खंडवा जिला प्रशासन ने 10 जुलाई 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
इस वर्ष 05 जुलाई 2020 को गुरू पूर्णिमा पर्व की तिथि है और खंडवा का दादाजी धूनीवाले समाधि मंदिर इस दिन बंद रहेगा। खंडवा जिला प्रशासन ने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को देखते हुए 05 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के अवसर पर खंडवा न आये। बालाघाट कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने भी बालाघाट जिले के दादाजी धूनीवाले के अनुयायियों एवं श्रृद्धालुओं से अपील की है कि वे कोरोना संकट के चलते 05 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर खंडवा के दादाजी धूनीवाले समाधि मंदिर में दर्शन के लिए न जायें।