Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य की लक्ष्यपूर्ति नहीं करने पर 53 अधिकारी/कर्मचारी के माह के वेतन आहरण पर रोक - छिन्दवाड़ा |

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण का कार्य की लक्ष्यपूर्ति नहीं करने पर 53 सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी और विकासखंड समन्वयक के माह जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।


आगामी 10 दिनों में प्रगति संतोषजनक पाये जाने और संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रतिवेदन और अनुशंसा के आधार पर माह जून 2020 के वेतन भुगतान की अनुमति प्रदान की जायेगी। समय सीमा में प्रगति नहीं होने पर कार्य नहीं, वेतन नहीं के सिध्दांत पर इस वेतन का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा जिसके लिये संबंधित अधिकारी/कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत मोहखेड के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री चंद्रशेखन गजभिये व श्री एस.एन.देशमुख और पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री छत्रपति कवलाते, बिछुआ के पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री उमेशचंद्र पातुरकर, छिन्दवाड़ा की विकासखंड समन्वयक श्रीमती बबीता माहोरे और पंचायत समन्वयक अधिकारी सर्वश्री सुनील अंदवान, सुरेन्द्र सरवैया व केशी यादव, हर्रई के विकासखंड समन्वयक श्री अरविंद पराडकर और पंचायत समन्वयक अधिकारी सर्वश्री राजेन्द्र साहू, लालसा काकोड़िया, श्रीमती उमा राजपूत, मंगू धुर्वे व ओमकार कुशराम, परासिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी सर्वश्री अमरलाल पंद्राम, अजय मारपे, बलवंत शाह इवनाती, नरेश परते व नानाजी बाल्की और विकासखंड समन्वयक श्री दिनेश मालवीय तथा पांढुर्णा की विकासखंड समन्वयक श्रीमती तरन्नुम कुरैशी, पंचायत समन्वयक अधिकारी सर्वश्री सुरेन्द्र खंडारे, पी.जी.केवते, गीत सहारे, प्रकाश जोगी, रत्नाकर बोकड़े, सुरेश आखोटकर, अनिल सहारे, उमाजी पांडे व रेवनाथ पाटनकर और सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री उमेशचंद्र नागवंशी और श्री ज्ञानेश्वर भगत के माह जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
      इसी प्रकार जनपद पंचायत सौंसर के पंचायत समन्वयक अधिकारी सर्वश्री योगीराज भगत, सुभाष ठाकरे व सूरज हेडाउ, चौरई के पंचायत समन्वयक अधिकारी सर्वश्री गोपाल पटेल, नरेन्द्र कुमार बट्टी व रमेश कोकोट, सहायक विकास विस्तार अधिकारी सर्वश्री प्रदीप कुमार आर्य, सोमल वर्मा व मनोज निर्मलकर और विकासखंड समन्वयक श्री सुखपाल यादव, तामिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री पंजाब शाह उईके व मंगल शाह उईके, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री संजय नारनवरे और विकासखंड समन्वयक श्री राजेन्द्र यादव तथा अमरवाड़ा के पंचायत समन्वयक अधिकारी सर्वश्री रोशन भलावी, रमशा धुर्वे, संतोष कवरेती व बी.एस.नेती, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री जी.जी.सोनी व श्री आर.के.डेहरिया और विकासखंड समन्वयक श्री भगवानदास डेहरिया के माह जून 2020 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.