Type Here to Get Search Results !

लाडली लक्ष्मी योजना अतर्गत जारी राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) के बदले मिलेंगे ई-प्रमाण पत्र

अभिभावकों से अपील की गई है कि जिनके पास एनएससी है, वह एनएससी जमा कर ई-प्रमाण पत्र प्राप्त करें


राज्य शासन द्वारा क्रियान्वित लाड़ली लक्ष्मी योजना का इंदौर जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं के लिये राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) के बदले ई-प्रमाण पत्र दिये जा रहे है। जिले में ऐसे अभिभावक जिनके पास अभी भी राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) है, उनसे आग्रह किया गया है कि वे एनएससी जमा कराकर ई-प्रमाण पत्र प्राप्त करें और योजना का पूरा लाभ प्राप्त करें।
      महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना को शासन द्वारा रिविजिट किया जाकर एन एस सी के स्थान पर प्रमाण-पत्र वितरित किया जा रहा है यह कार्य नवंबर 2015 से निरंतर जारी है। कतिपय हितग्राहियों के अभिभावकों के द्वारा तत्समय निवास पते के आधार पर संबंधित आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से या बाल विकास परियोजनाओं क्रमश: इन्दौर शहरी क्रमांक 1.2. 3, 4, 5, 6, 7, मई, देपालपुर से वर्ष 2007-08 से 2013-14 तक जिन हितग्राहियों के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे तथा किसी कारणवश यह पूर्व एन एस सी आंगनवाडी कार्यकर्ता या परियोजना कार्यालय पर जमा कराकर ई प्रमाण-पत्र प्राप्त नही कर सके है, ऐसे अभिभावकों से कहा गया है कि वे  तत्काल आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से या एकीकृत बाल विकास परियोजना इन्दौर शहर क्रमांक 2 से 7 तक 10/3. मुराई मोहल्ला, छावनी जिला इंदौर में तत्काल संपर्क स्थापित कर पूर्व में जारी एन एस सी जमा करवाकर 20 जुलाई तक  ई प्रमाण पत्र प्राप्त करें। वित्तीय वर्ष 2007-08 से 2013-14 के मध्य जारी किये गये समस्त राष्ट्रीय बचत पत्र परिपक्व हो चुकी है तथा उन्हें समयावधि में संबंधित कार्यालयों में जमा नहीं किये जाने से उन पर मिलने वाली ब्याज की हानि हो रही है। उक्त संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला इन्दौर के दूरभाष 0731-2368100 पर संपर्क किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.